पिंदरपाल सिंह

पूरी कहानी पढ़ें

शौंक को पूरा करने के लिए छोड़ी वकालत और हुए कामयाब

शुरू से ही किसी न किसी का कोई शौंक होता है, जिसमें पंजाब का नाम पहले नंबर पर आता है। पंजाब में यदि कोई व्यक्ति किसी नाम के कारण जाना जाता है तो वह उसके शौंक के कारण जाना जाता है। जिसे घोड़े पालना और उसकी सवारी।

आजकल घोड़े पालने का शौंक कम हो गया है लेकिन यदि 50 साल पहले की बात करे तो हर एक परिवार ने घोड़े रखे होते थे, क्योंकि उस समय आने जाने का एक मात्रा साधन यदि होते थे। पर आजकल इनकी जगह कम हो गई है पर फिर भी कई जगह इस शौंक को लोग पाल रहे हैं।

आज जिनकी बात करने जा रहे है वह पेशे से तो वकील है और ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने वाले निवासी है। पर शौंक को पूरा करने के लिए पिंदरपाल सिंह जी बाहर से आ गए और पंजाब में आकर अपने परिवार के साथ घोड़े का काम करना शुरू किया और इसे बड़े स्तर पर ले गए।

साल 1994 में वह वकालत की पढ़ाई कर रहे थे पर पढ़ाई के दौरान उनके मन में कभी भी घोड़े का व्यापार करने के बारे में नहीं आया, पर वह कुछ न कुछ करना चाहते थे, इसलिए वह घर आकर फार्म में चले जाते हैं और पूरा समय वहां ही व्यतीत करते थे। एक दिन जब वह कॉलेज से घर जा रहे थे तो उनके एक मित्र ने कहा कि तुम घोड़े का व्यापार करने के बारे में क्यों नहीं सोचता, घोड़े भी हैं।

उसके बाद उन्होंने घोड़े का व्यापार करना शुरू कर दिया पर उन्हें कुछ नहीं मुनाफा नहीं हो रहा था फिर उन्होंने सोचा कि मेले में जाना चाहिए ताकि घोड़े का व्यापार सही से चल पड़े और इसके साथ वकालत की पढ़ाई भी पूरी करते रहे।

पढ़ाई करते समय उनका अधिक समय पढ़ाई में निकल जाता था, और मुनाफा भी नहीं हो रहा था क्योंकि मेले में जाने के लिए बहुत समय पहले तैयार करनी पड़ती थी पर पढ़ाई के कारण वह तैयार सही से नहीं हो रही थी। 3 साल के बाद पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय फार्म में बिताना शुरू किया और हर काम खुद करने लगे और जब भी कोई मेला आता तो उसमें पूरी तैयार के साथ जाते। घोड़े बेचते और उन्हें कभी भी घोड़े बेचने में मुश्किल नहीं आई क्योंकि शुरू से ही घर में घोड़े होने के कारण उन्हें घोड़े के बारे में पूरी जानकारी थी जिससे ग्राहक खुश होकर घोड़े खरीद लेते थे।

इस दौरान पिंदरपाल जी ने ऑस्ट्रेलिया के पक्के निवासी होने के फॉर्म भी भर दिए थे और साल 2000 तक घोड़े कोई खरीदने बेचने की तरफ ओर अधिक ध्यान देने लगे। हर मेले में जाने लगे। थोड़े समय बाद वह ऑस्ट्रेलिया के पक्के निवासी भी बन गए पर वह बाहर नहीं जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें फार्म में रहना अच्छा लगता था, और परिवार के अकेले बेटे होने के कारण परिवार को छोड़ कर नहीं जाना चाहते थे। पर 2002 में उन्हें जाना पड़ा और वहां जाकर काम करने लगे , 2 साल निकल गए पर उनका मन पंजाब में ही रहता था, पर 2004 में ऑस्ट्रेलिया छोड़ कर अपने गांव चक्क शेरेवाला, जिला मुक्तसर, पंजाब में आ गए।

पंजाब आकर उन्हें सुकून मिला और खुश हुए और फिर से घोड़े के व्यापार करने के बारे में सोचा और काम शुरू कर दिया, पर इस बार उन्होंने सोचा क्यों न घोड़े की ब्रीडिंग करनी शुरू की जाए और बच्चे बेचना शुरू किया जिससे कम समय में बहुत मुनाफा हुआ।

काम करते करते पता ही नहीं चला 2004 से 2007 कब आ गया और उन्होंने अपने शौंक को पूरा भी किया और कामयाब भी हो गए। उन्हें यह शौंक अपने दादी पड़दादे से रहा था, क्योंकि वह घोड़सवारी किया करते थे जिन्हे देखकर उनके मन भी घोड़े पलने का काम करने के बारे में बिचार आया और बड़े होकर उन्होंने यह काम करना शुरू किया और कामयाब भी हुए।

इसके साथ-साथ वह खेती भी करते है और खुद ही खेती करते हैं।

भविष्य की योजना

पिंदरपाल जी घोड़े की ब्रीडिंग तो कर ही रहे हैं उसके साथ साथ अब घोड़े को खेल मुकाबले के लिए तैयार करके उसमें भाग भी लेना चाहते हैं।

संदेश

शौंक को कभी न मरने दें बल्कि उसे पूरा करने के बारे में सोचे ताकि आप अपने शौंक के साथ ही कामयाब हो।

यादविंदर सिंह

पूरी कहानी पढ़ें

एक ऐसा मेहनती इंसान जिसने बुजुर्गों के शौंक को संभाला और अपने काम में उसे अपनाकर हुआ कामयाब

दादे-परदादे की तरफ से चलती आ रही परंपरा को बना कर रखना और उस परंपरा को फिर से शौंक और पेशे में बदलना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि आजकल बहुत कम लोग हैं जो अपने बुजुर्गों की पुरानी परंपरा का पालन कर रहे हैं नहीं तो सभी परंपरा तो क्या अपने बुजुर्गों को ही बुला चुके हैं उनके काम को कैसे याद रखे।

आइए आज हम आपको एक ऐसे किसान यादविंदर सिंह जी के साथ मिलवाते हैं जो जिला श्री मुक्तसर के गांव बरकंदी के निवासी हैं। जिन्होनें अपने बारे में नहीं अपने दादे परदादे की परंपरा को पुनर्जीवित करने के बारे में सोचा और उसे करके भी दिखाया। आज हर कोई उन पर गर्व करता है। इस काम में उनका साथ उनके पिता सरदार हरपाल सिंह जी देते हैं।

आजादी से पहले भी और बाद में भी बहुत से घराने ऐसे थे जिन्हें घोड़े रखने का शौंक था और घोड़े भी अच्छी नस्ल के रखा करते थे। अमीर लोगों में घोड़सवारी करने का शौंक भी था और जरूरत भी थी। पुराने समय में घोड़सवारी का शौंक होने के कारण लगभग 5 से 6 घोड़े हर एक के पास होते थे। पर उस समय के लोग घोड़ों का व्यापार नहीं करते थे।

उन घोड़सवारी के शौंक में यादविंदर सिंह जी के दादा जी का नाम भी आता है, जिन्होनें घोड़सवारी के शौंक को हमेशा बनाई रखा और घोड़े पालते रहे और घोड़सवारी करते रहे। उसके बाद शौंक उनके पिता सरदार हरपाल सिंह जी को पड़ा। हरपाल जी ने भी अपने पिता की तरह घोड़सवारी के शौंक को अपने साथ रखा और अभी तक घोड़सवारी करते हैं। साल 1990 में जब यादविंदर के पिता घोड़सवारी करने जाते थे तो यादविंदर तब छोटे ही होते थे पर वह हमेशा अपने पिता जी को घोड़सवारी करते देखते रहते थे।

जब वह थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने धीरे-धीरे सारा दिन फार्म पर रहना शुरू किया और यादविंदर जी को वहां जाकर ऐसा महसूस होता था कि वह कौन-सी ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां पर उन्हें सिर्फ शान्ति ही मिलती है फिर यादविंदर जी ने पक्के तौर पर मन बना लिया कि बड़े होकर उन्होंने यही काम करना है जिसकी तस्वीर दिल और दिमाग के ऊपर अच्छी तरह छप चुकी थी।

जब यादविंदर जी को जिंदगी की अच्छी तरह से समझ आने लगी तब उन्होंने 1995 के लगभग घोड़सवारी को शोंक के रूप में अपनाने का फैसला कर लिया और उस समय उनकी आयु 12 साल की ही थी और दिन रात फार्म पर रहकर काम करने लगे क्योंकि प्यार ही इतना हो गया था, ऐसे लगता था कि यादविंदर जी ने इन्हें ही अपना सब कुछ मान लिया था।

जैसे-जैसे दिन निकलते गए यादविंदर जी को मेले में जाने की इच्छा लगी रहती थी कि कब मेले में जाएं और इनाम जीते। उन्होंने नुकरा और मारवाड़ी घोड़े रखे हुए थे, जोकि सबसे बढ़िया नस्ल के माने जाते हैं। दोनों नस्ल के घोड़े बहुत सूंदर हैं क्योंकि इनका कद भी ओर घोड़ों के मुकाबले ऊचा और लंबा होता है।

धीरे-धीरे वह मेले में जाने लगे और घोड़सवारी करने लगे पर उन्हें मुश्किल तब आती थी जब उन्हें घोड़ों के बारे में पूछा जाता था, बेशक बुजुर्ग यह काम करते आएं थे उन्हें पता था पर यादविंदर जी को अधिक जानकारी न होने के कारण मुश्किल होती थी, वहां ही उन्होंने घोड़ों का व्यापार करने के बारे में सोचा जोकि पहले कभी नहीं सोचा था पर उन्होंने उस समय ध्यान नहीं दिया।

उन्होंनें घर में घोड़े रखे हुए थे और जैसे गांव में सभी को पता था जब बाहर के लोगों को पता चला तो लोग उनसे घोड़े खरीदने लगे इस तरह उनका एक घोडा या घोड़े का बच्चा 5 लाख में बिका जिसे देखकर वह हैरान हो गए। वैसे तो घोड़े-घोड़ी से बच्चे पैदा हो रहे थे जो बाद में उनके व्यापार का भाग बना।

यादविंदर सिंह जी के मन में विचार आया क्यों न शौंक के साथ-साथ व्यापार भी किया जाए, फिर उन्होंनें अपने पिता जी के साथ बात की और पिता जी ने इस काम के लिए मंजूरी दे दी। जैसे वह मेले में जाया करते थे और मेले में जाने के कारण धीरे-धीरे घोड़ियों के बारे में पूरी जानकारी हो गई थी। इस बार जब वह मेले गए तो उनसे घोड़ों के बारे में पूछने लगे उन्होंने हर एक की जानकारी बहुत विस्तार से दी और ग्राहक भी घोडा खरीदने के लिए मान गया, जिससे यादविंदर जी बहुत खुश हुए। इस तरह वह मेले में जाते और घोड़े का मूल्य ले आते। इस तरह से लोग उन्हें ओर जानने लगे और उनके ग्राहक बढ़ने लगे।

ग्राहक बनने पर लोग घोडा खरीदने के लिए उनके घर आने लगे जिसका कोई एक मूल्य नहीं ले सकते क्योंकि घोड़े खरीदने वाले पर निर्भर करता है कि घोड़े का बच्चा कितने महीने का लेना चाहता है। इस तरह करते करते 1995 के बाद वह 2005 में अच्छी तरह से कामयाब हुए।

आज इनका घोड़ों का काम इतना बढ़ गया है कि लोग नुकरा और मारवाड़ी का घोडा खरीदने के लिए दूर-दूर से आते हैं, जिससे उन्हें घर बैठे ही मुनाफा हो रहा है।

उन्होंने लगभग 10 घोड़े-घोड़ियां रखें हैं जिससे आगे बच्चे पैदा कर रहे हैं और बेच रहे हैं। उन्होंने मुख्य तौर पर 2 कनाल में फार्म तैयार किया हुआ है, जोकि बिल्कुल हवादार है। इसके इलावा वह घोड़ों को सैर के लिए भी लेकर जाते हैं और घोड़सवारी भी करते हैं। उनका परिवार इस काम में उनका साथ देता है और घोड़ों का अच्छी तरह से ध्यान रखने के लिए पक्के तौर पर डॉक्टर से बात कर रखी है जो समय-समय पर जांच करते रहते हैं।

भविष्य की योजना

वह घोड़ों को आगे प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं ताकि रेस में भाग लिया जा सके और इसकी तैयार वह हर रोज करते हैं।

संदेश

काम कोई भी बुरा नहीं है बस उसे पहले सीखना चाहिए और फिर करना चाहिए तभी इंसान कामयाब हो सकता है।

हरप्रीत सिंह बाजवा

पूरी कहानी पढ़ें

घुड़सवारी सीखने के शौकीन लोगों के सपने को पूरे करने वाला पशु-प्रेमी – हरप्रीत सिंह बाजवा

घोड़ों को पहले से ही मनुष्य का पसंदीदा पशु माना जाता है पुराने समय में घोड़े ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने का साधन होते थे। आज भी कई ऐसे पशु-प्रेमी हैं, जो पशुओं को अपनी ज़िंदगी का अहम हिस्सा समझते हैं।

यह कहानी है एक ऐसे ही पशु-प्रेमी हरप्रीत सिंह बाजवा जी की, जिन्होंने अपनी इसी पसंद को सार्थक रूप देते हुए, अपना एक घोड़ों का स्टड फार्म बनाया है।

फौजी परिवार से संबंध रखने वाले पंजाब, मोहाली के नज़दीक इलाके खरड़ के रहने वाले हरप्रीत जी 10-11 वर्षों की उम्र से घुड़सवारी करते थे। हरप्रीत जी के दादा जी और पिता जी फौज में देश की सेवा कर चुके हैं। फौज में होते हुए वे घुड़सवारी करते थे। हरप्रीत जी को भी बचपन से ही घुड़सवारी का शौंक था।

अपनी बी.कॉम की पढ़ाई करने के बाद और फौजी परिवार में होते हुए हरप्रीत भी देश की सेवा करने के इरादे से फौज में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने घुड़सवारी भी सीखी। पर किसी कारण फौज में भर्ती ना होने के कारण उन्होंने दिल्ली और मोहाली में 10-12 वर्ष नौकरी की।

नौकरी के दौरान हमें कई काम ऐसे करने पड़ते हैं, जिसकी इजाज़त हमारा दिल नहीं देता। इसलिए मैं हमेशा अपनी इच्छा के मुताबिक कुछ अलग और अपनी पसंद का करना चाहता था।– हरप्रीत सिंह बाजवा

छोटी उम्र में ही घोड़ों के साथ लगाव और घुड़सवारी में लगभग 20 साल का तज़ुर्बा होने के कारण हरप्रीत जी अपने शौंक को हकीकत में बदलना चाहते हैं।

जैसे कि कहा ही जाता है कि घोड़ों का शौंक बहुत महंगा होता है। इसी कारण कई घोड़ों के शौकीन खर्चा अधिक होने के कारण, इस व्यवसाय से दूरी बनाए रखते हैं। इसी तरह एक साधारण परिवार से होने के कारण हरप्रीत जी अधिक तो नहीं कर सकते थे, पर अपनी नौकरी के समय के दौरान उन्होंने जो बचत की थी, उन्हीं से उन्होंने घोड़ों का फार्म खोलने का फैसला किया।

मैं हमेशा से ही एक ऐसा काम करना चाहता था, जिससे मेरे मन को संतुष्टी मिले। घोड़े और घुड़सवारी से अपने प्यार के कारण ही मैंने घोड़ों के लिए फार्म खोलने का मन बनाया। – हरप्रीत सिंह बाजवा

ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें शामिल होने के लिए घुड़सवारी आनी लाज़मी होती है। इस उद्देश्य से उन्होंने ठेके पर ज़मीन ली। फार्म शुरू करने के लिए उनका लगभग 7 से 8 लाख रूपये का खर्चा आया। अपने इस फार्म का नाम उन्होंने DKPS रखा। हरप्रीज सिंह बाजवा जी ने अपने इस स्कूल का नाम अपने माता पिता दविंदर कौर और प्रकाश सिंह के नाम पर रखा। इस फार्म में उन्होंने थोरो ब्रैड नस्ल के घोड़े रखे हैं। थोरो ब्रैड घोड़ों की ऐसी नस्ल है जो रेसिंग के लिए सबसे बढ़िया मानी जाती है।

इस समय उनके पास फार्म में 5 घोड़ियां और 1 घोड़ा है। शुरूआती दौर में उनके पास घुड़सवारी में दिलचस्पी रखने वाले चाहवान आए, जिनमें बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल थे। उनके इस फार्म में घुड़सवारी सीखने की फीस भी काफी कम है, जिस कारण आज भी उनके पास काफी लोग घुड़सवारी सीखने आते हैं।

हमारे फार्म पर 7 साल से लेकर 50 साल की उम्र तक के घुड़सवारी के शौकीन आते हैं। पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक बब्बू मान जी भी हमारे फार्म पर घुड़सवारी करने आते रहते हैं। –  हरप्रीत सिंह बाजवा

हरप्रीज जी अपने स्कूल के बच्चों को घुड़सवारी की अलग अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भी तैयार करते हैं। उनके स्कूल के बच्चे कई क्षेत्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं और कई अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं।

घोड़ा एक ऐसा जानवर है जिसका अपना दिल और दिमाग होता है। घुड़सवार अपने इशारों से घोड़े को समझाता है। हम अपने स्कूल में ही ये सभी हुनर घुड़सवारों को सिखाते हैं। – हरप्रीत सिंह बाजवा

हरप्रीत जी का घुड़सवारी स्कूल खोलने का फैसला एक बहुत ही प्रशंसनीय फैसला है, क्योंकि जो लोग अधिक पैसे खर्च करके घुड़सवारी नहीं सीख सकते, वे DKPS के ज़रिये अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं।

भविष्य की योजना

हरप्रीत जी घुड़सवारी सीखने वाले लोगों को ट्रेनिंग देकर एक बढ़िया और सेहतमंद पीढ़ी का निर्माण करना चाहते हैं।

संदेश
“हमें अपने जुनून को कभी भी मरने नहीं देना चाहिए। मेहनत हर काम में करनी ही पड़ती है नौजवानों को नशों के चक्कर में ना पड़कर अपनी मेहनत के साथ अपने और अपने माता— पिता के सपनों को सच करना चाहिए।”