आम जानकारी
भूमि अमलाकी को फिलांथस के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है पत्ते और फूल। यह वार्षिक जड़ी बूटी है जिसका औसतन कद 30-40 सैं.मी. होता है। इसके फूल सफेद हरे और छोटे अंडाकार आयताकार आकार में होते हैं। यह विटामिन सी का भरपूर स्त्रोत है। पूरा पौधा अन्य उत्पाद या दवाइयां बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। भूमि आंवलाकी का प्रयोग पीलिया, चमड़ी रोग, खांसी और खून साफ करने के लिए किया जाता है। यह दक्षिणी चीन, दक्षिणी भारत और बाहामस सहित पूरे विश्व में पायी जाती है। भारत में यह छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार आदि इलाकों में उगाई जाती है।