आम जानकारी
शंखपुष्पी के कई औषधीय गुण होने के कारण इसे चमत्कारी जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है। इसे ज्यादातर आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके साभी भाग जैसे पत्ते, जड़, तने और अन्य वानस्पतिक भाग काफी दवाइयां तैयार करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। शंखपुष्पी से तैयार दवाइयों का प्रयोग अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, अनिद्रा, पागनपन, हेमेटेमिसिस, कब्ज और अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है। यह एक सदाबहार जड़ी बूटी है जिसकी औसतन ऊंचाई 2-3 इंच होती है। इसके पत्ते लम्भाकार, फूल हल्के नीले रंग के और 6-10 काले बीज होते हैं। यह मुख्य रूप से भारत, श्री लंका और मयनमार में उगाई जाती है। भारत में मेहरौनी और ललितपुर शंखपुष्पी उगाने वाले मुख्य क्षेत्र हैं।